भजन -8
कर किरपा तेरे गुण गावा,
नानक
नाम जपत सुख पावा,
1. तू
वड दाता अन्तर्यामी,
सब मे हैं रविया पुरण प्रभ स्वामी, कर कृपा ......
2. मेरे
प्रभ प्रीतम प्राण अधारा,
सुन -2 जीवा नाम तुम्हारा, कर कृपा ....
3. तेरी शरण मेरे सतगुरु पूरे
मन निर्मल होये संता धुरे, कर कृपा .....
4. चरण
कमल हिर्दय उरधारे,
तेरे दर्शन कऊ जाई बल्हारे, कर कृपा......
*****