भजन -1
अरशों से आये सतगुरु प्यारे, चरणो में बैठे देवता सारे
देखो कितने सुन्दर लगते, सतगुरु देव हमारे
अरशों से आये सतगुरु प्यारे .......
1. ऐसे सतगुरु के चरणों में, श्रद्धा से शीष नवाये हम
सुन्दर सलोने दर्शन पा कर, उन पर बलि बलि जायें हम
आओ सब मिल कर, आरती
उतारें चरणों में बैठे देवता सारे .......
2. प्यारा प्यारा रुप है इनका, प्यारी सी मुस्कान है
आंखों पर सुन्दर सा चश्मा, श्वेतांबर पहचान है
आओ इन पर अपना, तन मन वारें चरणों
में बैठे देवता सारे ....
3. स्तुति गाते हैं देवता जिनकी, उन की महिमा हम क्या गायें
श्री चरणो में सर को
झुका कर, बिन मांगे सब कुछ पायें
आओ सब मिल कर झोली पसारें, चरणों
में बैठे देवता सारे ....
4. महिमा इतनी ऊंची इनकी, "दासा " बखान ना कर सकते
ये इतने करुणा के सागर, खुशियों से झोली भर
देते
श्री वचनो को हम दिल में उतारे, अरशों
से आये सतगुरु प्यारे ......
*****