Sunday, December 20, 2020

1. अरशों से आये सतगुरु प्यारे

 

भजन -1

 

अरशों से आये सतगुरु प्यारे, चरणो में बैठे देवता सारे
देखो कितने सुन्दर लगते, सतगुरु देव हमारे
अरशों से आये सतगुरु प्यारे .......


1.
ऐसे सतगुरु के चरणों में, श्रद्धा से शीष नवाये हम
     
सुन्दर सलोने दर्शन पा कर, उन पर बलि बलि जायें हम
   आओ सब मिल कर, आरती उतारें चरणों में बैठे देवता सारे .......

2.
प्यारा प्यारा रुप है इनका, प्यारी सी मुस्कान है
   
आंखों पर सुन्दर सा चश्मा, श्वेतांबर पहचान है
  आओ इन पर अपना, तन मन वारें चरणों में बैठे देवता सारे ....

3.
स्तुति गाते हैं देवता जिनकी, उन की महिमा हम क्या गायें

    श्री चरणो में सर को झुका कर, बिन मांगे सब कुछ पायें
  आओ सब मिल कर  झोली पसारें, चरणों में बैठे देवता सारे ....
 
4.
महिमा इतनी ऊंची इनकी, "दासा " बखान ना कर सकते
   
ये इतने करुणा के सागर, खुशियों से झोली भर देते
  श्री वचनो को हम दिल में उतारे, अरशों से आये सतगुरु प्यारे ......


*****

2. जिन्हा दे सिर उत्ते हाथ

 

भजन -2

 

जिन्हा दे सिर उत्ते हाथ गुरां दा,
उन्हा नु काहदा डर वे लोको,

1. गुरा दे द्वारे आके मंगन तो ना संगिये,
   उन्हां दे कोलों बस नाम ही मंगिये,
   जिन्हां दे बन गये ने सतगुरु मालिक, उन्हा नु.........

2. दुःख आवे सुख आवे हस के गुजारिये,
   हर वेले दाता दा शुक्र गुजारिये,
   जिन्हा दे पल्ले सच्ची पूंजी उन्हां नु........

३. इस झूठे जग कोलो पल्ला छुड़ा लईये,
   सतगुरु प्यारे नु अपनी बाह फड़ा लईये,
   जिन्हा ने सतगुरां ते सुटियाँ डोरा, उन्हा नु.......

 

 

****

3. मेरे सतगुरु जी तुसी मेहर

 

भजन -3

 

 मेरे सतगुरु जी तुसी मेहर करो

 मैं दर तेरे ते आई होई हाँ

 मेरे कर्मां वल ना वेखो जी मैं कर्मां तो शरमाई होई हाँ

 

1. जो दर तेरे ते आ जांदा, ओ असल खजाने पा जांदा -2

मैनूँ वी खाली मोड़ी ना, मैं दर ते आस लगाई होईयां मेरे सतगुरु......

 

2. तुसी तारनहार कहांदे हो, डुबयाँ नूँ बन्ने लांदे हो -2

मेरा वी बेड़ा पार करो, मैं वी दुखीहारन आई होईया मेरे सतगुरु..........

 

3. सब संगी साथ छोड़ गए, सब रिश्ते नाते तोड़ गए -2

तुसी चरणां दे सानुँ नाल रखों, बस ये अरदास लगाई होईया

मेरे सतगुरु......

 

 

****

4. सतगुरां दी प्रीत सारे जग

 

भजन -4

 

सतगुरां दी प्रीत सारे जग नाल मीठी है

जग नालो मीठी है जहान नालो मीठी है

ओनां नू कि पता जिन्ना ला के ना डीठी है

 

1. सतगुरां दी प्रीत पूछो मीरा बाई कोलों

मीरा बाई कोलो भिलनी माई कोलों

झूठे बेर खाके जिने जात न पूछी है सतगुरां दी प्रीत.......

 

2. सतगुरां दी प्रीत पूछो तेग बहादुर कोलों

तेग बहादुर कोलो धर्म दी चादर कोलों

शीश वार दिते जिना सी तक ना किती है सतगुरां दी प्रीत.......

 

3. सतगुरां दी प्रीत पूंछो भगत कबीर कोलों

भगत कबीर कोलो नानकी दे वीर कोलों

जिन्हां दी महिमा गुरु ग्रन्थ विच लिखी है सतगुरां दी प्रीत.......

 

 

****

5. तू मेरा सतगुरु है मैं तेरा

 

भजन -5

 

तू मेरा सतगुरु है मैं तेरा चाकर हूँ

तुझसे जुड़ी मेरी ड़ोर

तू मेरा मुर्शिद है, मैं तेरा सेवक हूँ

ओ मेरे सतगुरु, ईश्वर, शाह

 

1. दुनिया की दीवारे इतनी ऊँची हो जाये

   रहमत तेरी सतगुरु कभी कम न होने पाये

   प्यार तेरा बना रहे विनती है बार -2 तू मेरा...............                                                                                          

 

2. एक शरीर है मेरा, सौ भी हो तो बलिहारी

   एक ही दिल है मेरा, सौ भी हो तो बलिहारी

   दिल को मेरे है यकीन, भव करोंगे पार तू मेरा...............

 

3. हर पल मेरे नैना तेरा रस्ता निहारे

   ये मेरा व्याकुल मन बस तुझको ही पुकारे

   हर पल ही दिल को है तेरा ही इन्तजार तू मेरा...............

 

4. कुछ भी नहीं है तुझ बिन, तुझ बिन दुनिया विरानी

   पतझड़ सी लगती है, ये मस्त बहार बेगानी

   तुझ बिन तो दिल मेरा हर पल है बेकरार तू मेरा............

 

5. अब न मुझे तरसाओं, मेरे सतगुरु जी प्यारे

   अब तो दे दो दर्शन, नैना रो -2 के हारे

   माफ करो खता मेरी, अब दिल को दो करार तू मेरा...............

 

****

6. झूम लो झूम लो सब

 

भजन -6

 

झूम लो झूम लो सब जग झूम लो

आया है सतगुरु प्यारा झूम लो

 

1. रहमत की बरखा करने, सबपे है प्यार लुटाने

   धरती ये पावन करने ज्ञान की गंगा बहाने

   आये है सबके दिलों पे, ये बसेरा करने झूम लो......

 

2. जब जब सेवक पुकारे, प्रभु अवतार लेते

   सतगुरु जिसको है मिलते भाग उनके है बनते

   नाम का दान देकर मुक्ति सबको दिलाते झूम............

 

3. पीरो के पीर है ये शाहों के शाह है ये

  अल मस्ती मौज के, आला सरकार है ये

  रूहानी सफ़र का मार्ग सबको है दिखलाते झूम लो..........

  

 

****

7. रब मेरा सतगुरु बन के

 

भजन -7

 

रब मेरा सतगुरु बन के आया, मैनूँ वेख लैन दे
मैनूँ वेख लैन दे, मत्था टेक लैन दे

1.  दीन दयालु साहिब प्यारा, बख्श रहा है सबको सहारा

ये पूर्ण करतार मैनूँ वेख लैन दे रब मेरा...........

 

2. चारों पासे फूल वरसावो, पता नहीं गुरु किथों आवे

हुन पाऊँ मैं दीदार मैनूँ वेख लैन दे रब मेरा...........

 

3. पत्थर वी ओथे तर जावे, जित्थे वी ऐ चरण छुवावे

आया है तारन हार मैनूँ वेख लैन दे रब मेरा...........

 

4. बूटे-बूटे पानी पावे, सूखे बूटे हरे बनावे
नी ओ आया माली बन के, मैनूँ वेख...........

 

5. गुरां दी महिमा गाई ना जाए, त्रिलोकी इथे झुक जावे
नी ओ आया पार उतारण, मैनूँ वेख...........

 

6. गुरां दी सूरत रब दी सूरत, कर दे मुरादे सब दी पूर्ण
नी ओ रब दा पूरण स्वरूप, मैनूँ वेख...........

 

****

8. जब कोई नहीं आता मेरे

 

भजन -8

 

जब कोई नहीं आता मेरे बाबा आते है
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है

1. मेरे नैया चलती है, पतवार नहीं दिखती
  किसी और की अब मुझको दरकार नहीं दिखती
  मै डरता नहीं जग से, श्याम साथ आते है
  मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है...............

2. कोई भक्ति करे उनकी, वो उनका हो जाए
   कोई याद करे उनको दुःख हल्का हो जाए
   ये बिन बोले सब कुछ पहचान जाते है
   मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है.........

3. ये इतने बड़े होकर, दीनो से प्यार करे
   अपने भक्तो के दुःख को वो पल में दूर करे
   सब भक्तो का कहना बाबा मान जाते है
   मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है.............

4. मेरे मन के मंदिर में बाबा का वास रहे
  कोई रहे ना रहे बस बाबा पास रहे
  मेरे व्याकुल मन को बाबा जान जाते है
  मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है....................

 

****

9. सतगुरु देदों सोने दर्शन

 

भजन -9

   

सतगुरु देदों सोने दर्शन ऐ साल वधियाँ लघुंगा

 

1. नूरी मुखड़ा वेख के तेरा, दुखड़ा छुट जांदा है मेरा

  तवानु हाथ जोड़ के आखां, मेरे दिल विच लालो डेरा

  पाके नाम तेरे दी दौलत दिल कुछ होर नी मंगुगा सतगुरु देदों........

 

2. तेरी सूरत बड़ी प्यारी तैथो जींद जान ऐ वारी

आये चरणा दे विच दाता चढ़ा देयों नाम दे वाली खुमारी

चढ़ा दे सबदे रंग ललारी नाम दे रंग विच रंगुंगा सतगुरु देदों........

 

3. अज रज -2 दर्शन पोने, सबने गीत ख़ुशी दे गोने

तेरे चरणा उत्ते सतगुरु असी ता अपने शीश झुकोने

पाके धुल तेरे चरणा दी जीवन वधियाँ लघुंगा सतगुरु देदों........

 

 

****

10. गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद

 

भजन -10

 

गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद
गुरु मेरा पारब्रह्म, गुरु भगवंत

1. गुरु मेरा देव अलख अभेव
  सरब पूज्य, चरण गुरु सेव गुरु मेरी पूजा............

2. गुरु बिन और नहीं है थाओ
   अन दिन जपो, गुर-गुर नाओ गुरु मेरी पूजा............

3. गुरु मेरा ज्ञान, गुरु ह्रदय ध्यान
   गुरु गोपाल पुरख भगवान गुरु मेरी पूजा............

4. गुरु की शरण रहूँ कर जोर
   गुरु बिना मैं नाही होर गुरु मेरी पूजा............

5. गुरु बहुत तारे भव पार
   गुरु सेवा ते यम छूटकार गुरु मेरी पूजा............

6. अन्धकार में गुरु मन्त्र उजारा
   गुरु के संग सगल निस्तारा गुरु मेरी पूजा............

7. गुरु पूरा पाईये वडभागी
   गुरु की सेवा दुःख ना लागी गुरु मेरी पूजा............

8. गुरु का शब्द ना मेटे कोई
   गुरु नानक, नानक हर सोहिं गुरु मेरी पूजा............

****

11. जिस दिन गुरु जी तेरा

 

भजन -11

       

जिस दिन गुरु जी तेरा दर्शन होगा

उस दिन सफल मेरा जीवन होगा

तन मन मेरा, तेरे पर जब अर्पण होगा..........

 

1. मेरे मन के मंदिर मे मैं तुझको बिठाऊँगा -2

    भाव भरे उपहार तेरे चरणों मे चढ़ाऊँगा -2

    असुँअन की धारा से अर्पण होगा उस..................

 

2. तेरा मेरा रिश्ता गुरु जी बहुत है पुराना -2

    मुझको गुरु जी मेरे कभी ना भुलाना -2

    ध्यान तेरा जब निशदिन होगा उस...............

 

3. जैसे भी कहोगे मुझको वैसा ही मंजूर है -2

    दृष्टि दया की मेरे पर भरपूर है -2

    तेरी कृपा से मन दर्पण होगा..................

 

 

****

12. गुरुदेव की महिमा गाऊँ

 

भजन -12

 

गुरुदेव की महिमा गाऊँ मैं सत्संग में निशदिन जाऊँ मैं

जो ज्ञान हमें गुरुवर ने दिया, वो ज्ञान जहान में लुटाऊँ मैं

 

1. गुरुदेव ने हमको समझाया, सारा जग है झूठी माया -2

है व्यर्थ जन्म लेना उसका, गुरु मन्त्र जिसने नहीं पाया -2

गुरुवाणी के महासगार में गोते दिन रात लगाऊँ मैं जो ज्ञान..........

 

2. मन विषयों में भरमाया था, कोई पुण्य कभी न कमाया था -2

किसी पिछले जन्म की भलाई ने, सत्संग मुझे पहुँचाया था -2

गुरुदेव को शीश नवाऊँ मैं, पावन चरणांमृत पाऊँ मैं जो ज्ञान..........

 

3. गुरु देव ही भव से पार करे, गुरु देव ही तो उद्धार करे -2

ठुकरादे जिसे सारी दुनियां, गुरुदेव उसे भी प्यार करे -2

ये बात तुम्हें समझाऊँ मैं, दर्शन गुरुवर के कराऊँ मैं..........

 

 

*****