भजन -1
भरी उनकी आँखों में है, कितनी
करुणा
जाकर सुदामा पुजारी से पूछो
जाकर के गौतम की नारी से पूछो
1. कृपा कितनी करते हैं शरणागतों पे -2
बता सकते हैं यदि, बता सकते हैं यदि
बता सकते हैं यदि, मिलेंगे विभीषण
पतितों को पावन, वो कैसे बनाते
जटायु सरिस, मनसा हारी से पूछो है करामात..........
2. प्रभु कैसे सुनते हैं, दुखियों की आहें
तुम्हें ज्ञात हो राजा, बलि की कहानी
निराधार का कौन, आधार है जग में
ये प्रश्न द्रुपद दुलारी से पूछो है करामात..........
3. छ्मा शीलता उनमें, कितनी भरी है
बताएँगे भृगुजी, वो सब जानते हैं
हृदय उनका भावों का, है कितना भूंखा
विदुर शबरी से, बारी बारी से पूछो है करामात..........
*****