Sunday, December 20, 2020

55. मुझें आसरा दिया हैं

भजन-55

मुझें आसरा दिया हैं,ये तेरी मेंहरबानीं-२, ये तेरी मेंहरबानीं-२,

अपना बना लिया हैं,ये तेरी मेंहरबानीं-२,

 

1.     गुनाहों में दिल की बस्तीं, वीरान हो रहीं थीं-२,वीरान हो रहीं थीं,

मुझकों बचा लिया हैं,ये तेरी मेंहरबानीं-२, मुझें.....

 

2.     अपनी ही बे-कसीं में,मुझें जख्म ही दियें हैं-२,मुझें जख्म ही दियें हैं,

 हर जख्म भर दिया हैं,ये तेरी मेंहरबानीं-२, मुझें.....

 

3.     इस जिंदगी का मतलब,मैं भूल चुकीं थीं-२,मैं भूल चुकीं थीं,

रस्तां दिखां दिया हैं,ये तेरी मेंहरबानीं-२, मुझें.....

 

 

*****