भजन
-19
सतगुरु तेरा शुक्रिया साहिब तेरा शुक्रिया
जीवन में तू खुशियाँ लाया मालिक तेरा
शुक्रिया
1. अनमोल है तूने दिया हमको जो नजराना
ये रोम रोम है कर रहा अब तेरा शुकराना
हर
घड़ी ये जुबान मेरी अब बोले तेरा शुक्रिया सतगुरु तेरा.........
2. है मेहरबाँ करूँ अर्ज ये, मेरी विनती सुन लेना
सेवा सिमरन व सत्संग की दात हमें देना
ये
जिंदगी, तेरी बंदगी में बीते करते शुक्रिया सतगुरु........
3. तेरी लगन में जो मगन है उनको चिंता कैसी
जैसी तू जिंदगी चाहे, जी लेते है वैसी
तू
महल दे, या झोपड़ी हम तो करते है शुक्रिया सतगुरु.............
4. तन स्वस्थ हो मन शांत हो, धन की भी कमी न हो
दुःख दर्द से तेरे भक्त की, आँखों में नमी न हो
बेजोड़
मन ओ तुझ में मगन और होठो पे तेरा शुक्रिया सतगुरु.......
****