Sunday, December 20, 2020

12. गुरुदेव की महिमा गाऊँ

 

भजन -12

 

गुरुदेव की महिमा गाऊँ मैं सत्संग में निशदिन जाऊँ मैं

जो ज्ञान हमें गुरुवर ने दिया, वो ज्ञान जहान में लुटाऊँ मैं

 

1. गुरुदेव ने हमको समझाया, सारा जग है झूठी माया -2

है व्यर्थ जन्म लेना उसका, गुरु मन्त्र जिसने नहीं पाया -2

गुरुवाणी के महासगार में गोते दिन रात लगाऊँ मैं जो ज्ञान..........

 

2. मन विषयों में भरमाया था, कोई पुण्य कभी न कमाया था -2

किसी पिछले जन्म की भलाई ने, सत्संग मुझे पहुँचाया था -2

गुरुदेव को शीश नवाऊँ मैं, पावन चरणांमृत पाऊँ मैं जो ज्ञान..........

 

3. गुरु देव ही भव से पार करे, गुरु देव ही तो उद्धार करे -2

ठुकरादे जिसे सारी दुनियां, गुरुदेव उसे भी प्यार करे -2

ये बात तुम्हें समझाऊँ मैं, दर्शन गुरुवर के कराऊँ मैं..........

 

 

*****