Saturday, December 26, 2020

12. दरबार ये तुम्हारा, दीदार ये

 

भजन -12

 

दरबार ये तुम्हारा, दीदार ये तुम्हारा हमकों मिला रहे

कर-2 के तेरा दर्शन मन होता रहे पावन

हर दम खिला रहे हमकों मिला रहे

तूने ही हमकों आधार दिया, तूने ही हमकों प्यार दिया

 

1. एक तेरे रूप में सब देवता है आये

एक तेरे श्री चरणों में सब तीर्थ है समाये

तेरे रूप का नजारा तेरे प्यार का सहारा हमकों मिला रहे

दर्शन ये प्यारा -2 साजन जी तुम्हारा हमकों मिला रहे........

 

2. ना राम देखा हमने न शाम देखा हमने

  सतगुरु के रूप में ही भगवान देखा हमने

  चरणों में जगह दी हमें अपना बनाया

  तुम बन गए हमारे, अपने संग मिलाया

  तेरे चरणों की छाया तेरे कृपा का साया हमकों मिला रहे -2

  सिर पे हाथ तुम्हारा एक साथ तुम्हारा हमकों मिला रहे -2

 

****