Saturday, December 26, 2020

1. आपकी इनायते आपके

 

भजन -1

 

आपकी इनायते आपके रहम

 

जन्मों तक ए दाता भूलेंगे न हम

 

1. जिंदगी संवर गई गुनाहगार की -2

मिल गई पनाह तेरे चरणांर की -2

तेरे चरणों में ही निकले ये दम जन्मों तक ए दाता ..........

 

2. खुशनसीब क्यों न हो दोनों जहान में -2

मिल गया जिसे करार तेरे नाम में -2

दूर हुई चिंताएँ मिट गए गम जन्मों तक ए दाता ..........

 

3. एक बुझे दिए की तरह था जो मेरा दिल -2

तेरी प्रेमा भक्ति का बन गया चिराग -2

इस चिराग की रोशनी न हो कभी कम जन्मों तक ए दाता ..........

 

 

****