Saturday, December 26, 2020

3. सतगुरु जी मेरे आया दर

                                                                  भजन -3

 

सतगुरु जी मेरे आया दर पे तेरे, मुझे अपना बना लेना

भूले से कभी भूल जाऊं तुम्हे पर तुम ना भुला देना

 

1. मेरे सूने-2 जीवन में आये हो बहारे लेकर

बड़ी कृपा की तूने प्रभुवर श्री चरणों का आधार देकर

तुम संग जो लगी प्रभु प्रीत मेरी इसे और बढ़ा देना भूले से.........

 

2. मोह माया में लिपटा हुआ था, अब दिखाया है तुमने किनारा

भव सागर में डूब रहा था, अब दिखाया है तुमने किनारा

बाह पकड़ी दिया है सहारा

कश्ती ये मेरी प्रभु जीवन की, तुम्ही पार लगा देना भूले से.........

 

 

****