Monday, December 21, 2020

24. मेरे सतगुरु होये दयाल

 

भजन -24

 

मेरे सतगुरु होये दयाल के मेहरा हो गई या

मैनू ला लया चरणा नाल के मेहरां हो गईयां

 

1. नाम दा अमृत नाम दी जोती

सतगुरु बक्शो नाम दे मोती

मैनू कौन कहे कंगाल के मेहरा हो गईया............

 

2. मोह माया तो दूर हो गया

तन मन नूरों नूर हो गया

ऐसी नाम की जोत कमाल के मेहरा हो गईया.............

 

3. सच झूठ विच अन्तर की ए

जन्म मरण दा चक्कर की है

हल हो गए सभी सवाल के मेहरां हो गईया...........

 

 

****