Monday, December 14, 2020

113. आके देख ले क्या है हाजरा

 भजन -113


आके देख ले क्या है हाजरा हुआ तेरे बिना मैं तो बावरां

1.  मैंने सुना है तुम हो दाता, सबसे बड़े हो भाग्य विधाता

लोग कहे त्रिकाल के ज्ञाता,काहे तुझे मेरा ध्यान न आता -2

आके देख ले............

 

2.  मैं तो कहूँगी तू है मेरा, तुम कब कहोंगे मैं हूँ तेरा

कब मिटेगा मन का अँधेरा, कब आएगा नया सवेरा

आके देख ले............

 

3.  पतित पावन कह लाते हो, पतित बुलाये ना आते हो

आयों अब क्यूँ तरसाते हो, भक्तों को क्यूँ तड़पाते हो

आके देख ले...................

 

 

******