भजन-50
ये मौके ये
मौके ये मौके दर्श के मौके
कोई पाता
है खुद को खोके कोई भागो वाला दर्श करे नसीबो वाला दर्श करे
1.
ये दर्शन प्यारे प्यारे दर्शन
पाओ प्रेमीओ करो धन जीवन कोई भागो.........
2.
कैसा दरबार ये साजे, कैसा दरबार ये साजे
श्री सतगुरु आन विराजे कोई भागो.........
3.
घडी आयी है खुशियों वाली घडी आयी है खुशियों वाली
ये रात बड़ी ही निराली कोई भागो.........
4.
सतगुरु के भरे भंडारे सतगुरु के भरे भंडारे
और सुन्दर यहाँ के नज़ारे कोई भागो.........
5.
करो सेवा गुरु की सेवा करो सेवा गुरु की सेवा
मिले प्रेमा भक्ति का मेवा कोई भागो.........
6.
प्रेमी सभी गुरु गुण गाओ प्रेमी सभी गुरु गुण गाओ
और जीवन सफल बनाओ कोई भागो.........
*****