भजन-60
रंग डालो रंग डालो प्रभु जी हमकों रंग डालो
उतरे ना जो कभी भी, हम पर ऐसा रंग डालो
1.
प्रेम भरा गुलाब लगाओ
कृपा का आज दीप जगाओ
भक्ति के रंग में भरा ये हम पर गहरा रंग डालो रंग..........
2.
चरणों में तेरे हम है
आये
श्रद्धा प्रेम के रंग है लाये
थोड़ा थोड़ा हम से ऐ दाता रंग ये लगवालों रंग................
3.
दुनिया के ये रंग है झूठे
आज चढ़े तो कल है छूटे
तेरे प्रेम का रंग है पक्का है ऐसा रंग डालो रंग................
4.
रंग जाए हम रंग में
तेरे
खो जाए प्रभु प्यार में तेरे
तन के साथ हमारे प्रभु जी मन भी रंग डालो
रंग................
5.
अपना तो एक तू ही
कान्हा
अपना सब कुछ तुमकों माना
जग के रंग ना भाये प्रभु जी ऐसा कर
डालो रंग.............
6.
रंग लगा कर पीले -2
दास हो जाए रंग रंगीले
भक्ति में हम सब नाचे के हम पर ऐसा रंग डालो रंग................
****