भजन
-14
तुझे तकया तो लगा मुझे ऐसे के जैसे मेरी ईद
हो गई
एक पल में हजारों हज हो गए के जबसे तेरी दीद
हो गई
1. तेरा नाम ले के जब मैं पुकारता, जग सारा मैनूँ ताने
है मारता
यारी तेरे संग जब से है लगाईं के जिन्दगी हसीन हो
गई
तुझे
तकया........
2. खड़ा कच्चा था, यकीन पर पक्का था
इश्क सोनी महिवाल वाला सच्चा था
गले
मौत के मिले वो जब ऐसे तो जिन्दगी गरीब हो गई ........
3. तेरे इश्क वाली तकड़ी च तुलना
सूली चढ़ के वी तैनूँ नइयो भूलना
तेरा
दर्शन जब से है पाया तो जीने की उम्मीद हो गई.............
****