भजन-68
तेरी बाँकी अदा ने ओ साँवरे, सांवरे
ओ सांवरे,
हमें तेरा दीवाना बना दिया,
1. तेरा प्यार है मेरी जिंदगी, मेरा
काम है तेरी बन्दगी,
जो तेरी ख़ुशी
वो मेरी ख़ुशी,
तेरी इक नज़र का
सवाल है, हमें
होश है न ख़याल है
तूने हमें
दीवाना बना दिया,
2. मेरे दिल में तू ही तू बसा, मुझे
छाया तेरा ही नशा,
मैं जिस्म हुन
मेरी जान तू
तेरा जादू जब
से सवार है,मुझे
चैन है ना करार है
तूने हमे भी
कायल बना दिया,
3. मेरी जिंदगी का नाज़ तू , मेरी
हर ख़ुशी का राज तू ,
तेरी हर अदा
सबसे जुदा
तेरा प्यार है
जब से मिला, मेरा जीवन है तब से खिला
तूने हमें भी
आशिक़ बना दिया,
तेरी बाँकी अदा
ने ओ साँवरे, सांवरे
ओ सांवरे
*****