Saturday, December 19, 2020

8. हर स्वाँस में हो प्रभु सिमरण

 

भजन -8

 

हर स्वाँस में हो प्रभु सिमरण तेरा ऐसा बना दो जीवन मेरा

तेरी सेवा करते-2 बीते सांझ सवेरा

 

1. याद तेरी को सदा दिल में बसाऊँ

   आठों पहर बस तेरे गीत गाऊँ

   तेरे चरणों में ही रहे मन मेरा ऐसा बना दो.........

 

2. जग में रहूँ पर जग से आजाद रहूँ

   तेरे सिवा और न किसी का मोहताज रहूँ

   नाम तेरा हो सच्चा धन मेरा ऐसा बना दो.........

 

3. ख्वाहिश न जग की मुझ को सताये

   चिंताये हरगिज न नजदीक आये

   करता रहूँ प्रभु चिंतन तेरा ऐसा बना दो.........

 

4. ऐसा तेरी पूजा में दास खो जाए

   मैं न रहूँ तू ही तू हो जाए

   सफल हो जाए नर तन मेरा ऐसा बना दो.........

 

 

****