Saturday, December 19, 2020

36. लगन तुमसे लगा बैठे

 

भजन -36

 

लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा ।
तुम्हे अपने बना बैठे, जो होगा देखा जाएगा ॥

1.   कभी दुनिया से डरते थे, के छुप छुप याद करते थे ।
    लो अब परदा उठा बैठे, जो होगा देखा जाएगा ॥

2.  कभी यह ख्याल था दुनिया हमें बदनाम कर देगी ।
     शर्म अब बेच खा बैठे, जो होगा देखा जाएगा ॥

3.  दीवाने बन गए तेरे तो फिर दुनिया से क्या मतलब ।
    तेरी गलियों में आ बैठे, जो होगा देखा जाएगा ॥

 

 

****