Saturday, December 19, 2020

33. परदे में बैठे -2 यूं न

 

भजन -33

 

परदे में बैठे -2 यूं न मुस्कराईये

आ गये तेरे दीवाने जरां परदा हटाईयें

 

1. पर्दा तेरा हमें नहीं मंजूर सांवरे

बैठा है चुप के दिवानो से क्यूँ दूर सांवरें

मैं भी तो आया दो कदम जरा तुम भी तो आइयें आ गये......

 

2. हम चाहने वाले है तेरे, हमें तुमसे मोहब्बत

करदों करम जरा दिखा दो, अब सांवरी सूरत

प्यासी निगाहें दीद की जरा नज़रे मिलाईये आ गये......

 

3. तेरी एक झलक को प्यारे मेरा दिल बेकरार

दीदार की तमन्ना मुझे, तेरा इन्तजार

रह -2 के हमें इस तरह यूं न सताईयें आ गये......

 

4. तू ही जिन्दगी है बन्दगी तू ही आरजू हमारी, तू ही आरजू

अरमान मेरे दिल का करों, पूरा सतगुरु

प्रेमियों को अपने प्रेम का, पागल बनाइयें आ गये......

 

 

****