भजन
-34
सईयों नी साडा दिल लय गया, लय गया हारा वाला
1. मीठी -2 मुरली की तान सुना के, तिरछे
नैना के तीर चला के
ओ
मेरे पीछे पय गया मोहन मुरली वाला सईयों नी..........
2. सोना -2 मुखड़ा उसदा लगदा, हर पासे ही
मैनू श्याम ही दिसदा
मैं तकदा ही रह गया, श्याम सुंदर नंद लाला सईयों नी............
3. कि दसा कुछ समझ न आवे, जित्थे वी जावां
मेरे पीछे -2 आवे
होश भुला गया तिरछी कमली वाला सईयों नी............
4. प्रेम दा प्याला ऐसा पिलाया, सारी दुनिया
नू मस्त बनाया
अपना बना गया श्री आनंदपुर वाला सईयों नी............
*****