भजन
-27
मैं तो सोने सतगुरु का दिल से गुलाम हो गया
सतगुरु -2 सतगुरु -2 सतगुरु दिल मेरा गाये
1. सबसे प्यारे सबसे न्यारे सबके सहारे सतगुरु जी -2
खाली झोली भरते है सबपे करम वो करते है -2
जब भी पुकारा मैंने मेरा पूरा काम हो गया मैं तो सोने..........
2. आनंदपुर के है ये राजा सबके दिल के है महाराजा -2
प्रेम की दात लुटाते है सबको ये अपनाते है -2
इनकी
रहमत का जग में चर्चा ये आम हो गया मैं तो सोने..........
3. तेरा दर्शन, मेरे सतगुरु सबके मन को भाता है -2
सुन्दर ये नजारां है अर्शों से भी प्यारा है -2
जब
भी पुकारा मैंने मेरा पूरा काम हो गया मैं तो सोने.........
****