भजन-52
मेरे मन में हुआ उजाला सतगुरु दर्शन से
दर्शन से गुरु दर्शन से -2
मैंने पाया सुख निराला सतगुरु दर्शन से
1. कैसा सुंदर शुभ दिन आया
घट में तेरा दर्शन पाया
हुआ रोम -2 मतवाला सतगुरु दर्शन से मेरे मन............
2. आज ख़ुशी के बादल छाए
सन्मुख है सतगुरु जी विराजे
हुई सब संगत ये निहाल सतगुरु दर्शन से मेरे
मन..........
3. प्रेमी दर पे जाए बलिहारी
सतगुरु ने की रहमत भारी
मिला आशीर्वाद ये प्यारा सतगुरु रहमत से मेरे
मन............
4. कलयुग में जग तारण आये
नाम की नौका साथ ले आये
जो जपते हुए भव पारा नाम के सुमिरन के मेरे
मन............
5. कोट जन्म के भाग खुले है
ऐसे गुरुवर हमे मिले है
फिर खोला मुक्ति द्वारा सतगुरु दर्शन से मेरे
मन............
6. हर दम अपनी बख्शीश करना
हाथ दया का सिर पर रखना
करूँ लाख -2 शुक्राना सतगुरु चरणन में मेरे मन............
*****