Wednesday, December 23, 2020

22. शुभ दिन आया रे आया

 

भजन -22

 

शुभ दिन आया रे आया खुशियाँ अनोखी लाया है

तेरे दीदार से है चैन मिला है चैन मिला चैन मिला

प्यारे प्रभु तुझपे कुरबान जाये मेरे प्रभु

 

1. तेरा दीदार हमें मिल गया, दिल का चमन आज खिल गया

होवे तुमको बधाई, आज शुभ घड़ियाँ आई -2

तेरा है प्यार हमको मिल गया

मेरे प्रभु तुझपे कुरबान जाये मेरे.................

 

2. तुम जगके तारने को आये हो, नाम का जहाज साथ लाये हो

तुम्हें दाता मैं कहूँ या विधाता मैं कहूँ -2

ऊँचे भागो से तू हमें मिल गया प्यारे प्रभु...............

 

3. तुझपे कुरबान मेरी जान है, तूही मेरी जिन्दगी की शान है

गीत तेरे मैं गाऊँ सदा तुमको रिझाऊँ -2

हमको आधार तेरा मिल गया मेरे प्रभु.................

 

 

 

****