Wednesday, December 23, 2020

45. इतनी कृपा सतगुरु जी

 

भजन -45

 

इतनी कृपा सतगुरु जी बनाये रखना

मरते दम तक सेवा में लगाए रखना

 

1. मैं तेरा तू मेरा प्यारे तुम राजी मैं राजी

तेरे नाम पर लिखदी मैंने ये जीवन की बाजी

लाज तुम्हारे हाथ है बचाए रखना मरते दम.............

 

2. हाथ जोड़ कर करूँ प्रार्थना भूल कभी न जाना

तेरे दर पे लगा रहे बस मेरा आना जाना

कृपा का ये सिलसिला बनाए रखना मरते दम.............

 

3. जो बीती सो बीती भगवन बाकी उम्र सभालूं मैं

सत्संग प्रेम बढ़ा कर गीत प्रेम के गालूं मैं

कदम -2 पर साथ निभाए रखना मरते दम.............

 

 

****