भजन-26
दर्शन प्यारे पाते है सारे मेरे प्यारे -2
सतगुरु का
जय हो -2 जय हो -2 शुभ दिन है आया ख़ुशी का
1. सोने सिंहासन पे आके विराजे
मेरे सतगुरु को नजर ना लागे
लगते हो प्रभु जी आज इतने प्यारे -3
देख के सारे हुए मतवाले -3
प्यार सच्चा पाने, आये है सारे मेरे प्यारे
सतगुरु................
2. जन्मों जन्म से है अपना नाता
कभी राम बनते कभी शाम बनके आता
कलयुग में परमहंस बन आये -3
सब भक्तों के मन को भाए -3
प्रेमी सारे बोलो जय -2 कारे मेरे प्यारे
सतगुरु................
3. मेरे प्रभु जी, तुम हो सहारे
सबके दिल के हो, प्राण आधारे
रूप तेरा प्यारा मन में बसाये -2
हर पल सुंदर दर्शन पाए -2
हर दिल की धड़कन नाम पुकारे मेरे प्यारे
सतगुरु................
****