भजन-90
दातार तेरे दर से हम ये ही दुआ मांगे
चरणों से
जुड़ा हो मन वरदान यही मांगे
1.
सदा ध्यान करे तेरा, तू सुख सागर है
चल भक्ति की राह पर, ये शक्ति का
मार्ग है
सब नाम जपे तेरा, सब ध्यान तेरा
मांगे दातार तेर दर...........
2.
तू शक्ति है मालिक, गुण गान करे तेरा
हर पल तेरा नाम जपे, रहे ध्यान फ़कत
तेरा
तुम्हे पा जाए दाता, तेरे दर से यही
मांगे दातार तेर दर...........
3.
करे आरती और पूजा, सत्संग बहे गंगा
तेरे दर की करे सेवा, हो निर्मल मन
ये मेरा
बस ऐसी आशीष दो दास और ना कुछ मांगे दातार तेर दर...........
*****